नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि की घोषणा शीघ्र होने की संभावना है। यह संशोधित भत्ता जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। ध्यान रहे कि 8वें वेतन आयोग के गठन का प्रस्ताव पहले ही केंद्र सरकार द्वारा मंजूर किया जा चुका है, हालांकि अभी इसका औपचारिक गठन शेष है। सूत्रों के अनुसार, अगले माह तक इस आयोग के गठन की प्रक्रिया पूरी हो सकती है।
वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के सचिव मनोज गोविल ने हाल ही में संकेत दिया था कि नया वेतन आयोग अप्रैल 2024 से अपना कार्य प्रारंभ करेगा। ऐसे में, 8वें वेतन आयोग के गठन से पहले ही DA में संभावित बढ़ोतरी की घोषणा की जा सकती है। यह वृद्धि 8वें वेतन आयोग लागू होने से पूर्व अंतिम संशोधन मानी जा रही है।

क्या होगा DA का नया प्रतिशत?
महंगाई भत्ते में प्रतिवर्ष दो बार समायोजन किया जाता है। पिछले वर्ष अक्टूबर में DA में 3% की वृद्धि हुई थी, जिसके बाद यह मूल वेतन का 53% हो गया था। वर्तमान में, इसके 2% और बढ़कर 55% तक पहुंचने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DR) में 2% की वृद्धि हो सकती है, हालांकि अंतिम निर्णय सरकार पर निर्भर करेगा।
क्या DA को मूल वेतन में शामिल किया जाएगा?
कर्मचारी संघों की मांग है कि DA को मूल वेतन का हिस्सा बनाया जाए। 5वें वेतन आयोग में यह नियम था कि यदि DA 50% से अधिक हो जाए, तो उसे मूल वेतन में सम्मिलित कर दिया जाए। इसी के तहत 2004 में DA को मूल वेतन में जोड़ा गया था। लेकिन 6वें वेतन आयोग ने इस प्रावधान को समाप्त कर दिया। हालांकि, 7वें वेतन आयोग ने इसे पुनः लागू करने की सिफारिश की थी, जिसे सरकार ने स्वीकार नहीं किया। अब, 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद कर्मचारी संगठन इस नियम को फिर से लागू करने की मांग कर रहे हैं। यदि सरकार इसपर सहमति देती है, तो कर्मचारियों के वेतन संरचना में महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिल सकता है।
नए वेतन आयोग से क्या उम्मीदें?
8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में और वृद्धि की संभावना है। फिलहाल, सभी की निगाहें DA में होने वाली अंतिम बढ़ोतरी और नए आयोग की सिफारिशों पर टिकी हैं।