उपर्युक्त विषयक श्री रवेन्द्र गंगवार जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश द्वारा इस कार्यालय को दिनाँक 17.03.2025 को ज्ञापन प्राप्त कराया है. जिसमें उनके द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राधीन शिक्षकों का माह मार्च 2025 का वेतन ईद उल फितर से पूर्व दिलवाये जाने हेतु अनुरोध किया गया है। तदक्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने-अपने विकास खंड में कार्यरत शिक्षकों के वेतन इनपुट लॉक तिथि से अगले दिवस अविलम्व अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराने का कष्ट करें। जिससे कि जनपद रामपुर में कार्यरत परिषदीय समस्त शिक्षकों को ईद उल फितर से पूर्व वेतन दिये जाने की कार्यवाही की जा सकें।
9/03/25
