लखनऊ, प्रदेश सरकार ने लगातार चौथे दिन भी 27 पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें लखनऊ के जेसीपी कानून-व्यवस्था समेत सात आईपीएस और 20 पीपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) अपराध बबलू कुमार को लखनऊ में ही संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था बनाया गया है जबकि इस पद पर तैनात अमित वर्मा को जेसीपी अपराध के पद पर तैनाती दी गई है।

इसी तरह आईजी ईओडब्ल्यू उपेन्द्र कुमार अग्रवाल को आईजी सुरक्षा और यहां तैनात विनोद कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय कानपुर नगर पद पर भेजा गया है। इस फेरदबल में ही एएनटीएफ के एसपी प्रदीप कुमार को ईओडब्ल्यू वाराणसी का एसपी, विजिलेंस लखनऊ के एसपी एसएम कासिम आब्दी को डीसीपी कानपुर नगर, शाहजहांपुर के एएसपी ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी को एसपी कानून-व्यवस्था लखनऊ बनाया गया है।
ये 20 एएसपी बदले स्थानान्तरित हुए 20 पीपीएस अफसरों में शामिल एडीजी कानून-व्यवस्था के स्टाफ आफीसर विकास चन्द्र त्रिपाठी को एएसपी उत्तरी बाराबंकी, एएसपी बरेली डॉ. तेजवीर सिंह को बुलन्दशहर का एएसपी ग्रामीण, फतेहपुर 12 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक दिगम्बर कुशवाहा को एएसपी ऑपरेशन चन्दौली, डीजीपी के पीआरओ राजेन्द्र कुमार गौतम को एडीसीपी नोएडा, सीतापुर के एएसपी उत्तरी प्रकाश कुमार को खीरी का एएसपी पश्चिम, एटीएस के एएसपी आलोक सिंह प्रथम को सीतापुर का एएसपी उत्तरी बनाया गया है जबकि बिजनौर के एएसपी ग्रामीण राम अर्ज को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। एएसपी चन्दौली विनय कुमार सिंह प्रथम को एएसपी ग्रामीण बिजनौर, मैनपुरी के एएसपी ग्रामीण अनिल कुमार प्रथम को गोरखपुर पीटीएस का एएसपी, अभिसूचना अयोध्या के एएसपी अरुण कुमार सिंह तृतीय को 41 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, एटा 43वीं वाहिनी पीएसी के उपसेनानायक कमल किशोर को अभिसूचना अयोध्या का एएसपी क्षेत्रीय बनाया गया है।
पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध पवित्र मोहन त्रिपाठी को ईओडब्ल्यू का एएसपी, फिंगर प्रिन्ट ब्यूरो लखनऊ की एएसपी नीता चन्द्रा को पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय का एएसपी, प्रयागराज कुम्भ मेला के एएसपी अंशुमान मिश्र को एडीसीपी वाराणसी, कुम्भ मेला से प्रवीण सिंह चौहान को 42 वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज का उपसेनानायक, कुम्भ मेला के एएसपी असीम चौधरी को 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा का उपसेनानायक बनाया गया है।
15वीं वाहिनी पीएसी आगरा की उपसेनानायक वन्दना मिश्र को सीबीसीआईडी सेक्टर आगरा का एएसपी, पुलिस मुख्यालय की एएसपी शुभ्रा भास्कर को एसएसएफ की प्रथम वाहिनी की एएसपी पद पर तैनाती दी गई है।