लखनऊ। सर, इतने अंक दे दीजिए कि मेरिट आ जाए। 90 फीसदी तक नंबर आ जाएंगे तो पापा स्कूटी दे देंगे। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की एक छात्रा ने उत्तर पुस्तिका में कॉपी जांचने वाले से कुछ इस तरह गुहार लगाई है। राजकीय निशातगंज इंटर कॉलेज में मूल्यांकन कर रहे एक शिक्षक ने बताया कि इंटरमीडिएट के एक छात्र ने लिखा है कि उसकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि आगे की पढ़ाई कर सके। इस बार यदि वह पास नहीं हुआ तो आगे की पढ़ाई नहीं कर सकेगा। ऐसे में इतने अंक दे दें कि वह पास हो जाए।

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षार्थियों की ओर
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट र्की छात्रा ने उत्तर पुस्तिका में लिखी सिफारिश
राजकीय निशातगंज इंटर कॉलेज में जारी है मूल्यांकन
80 हजार कॉपियां जांची गईं एक दिन में
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को हाईस्कूल की 49289 और इंटर मीडिएट की 30060 उत्तर पुस्तिकाएं जांची गईं। मूल्यांकन निर्धारित समय में पूरा होगा।
से कॉपी पर सिफारिश लिखने से कुछ नहीं होता है। सही जवाब के आधार पर ही अंक दिए जाते हैं।