अकेले सफर करते समय महिलाएं सावधानी बरतें, परिजन को भेज दें लाइव लोकेशन भी
लखनऊ। अगर रात में अकेले सफर करना पड़े तो महिलाओं को सावधानी बरतनी चाहिए। सीधे ऑटो या ई-रिक्शा बुक करने से बेहतर है कि वे ऑनलाइन ऐप का सहारा लें। (माई सिटी रिपोर्टर)
■ अगर उनके पास ऑनलाइन ऐप नहीं है तो सफर से पहले वह चालक की तस्वीर खींच लें। इसे अपने परिजनों को भेज दें।
■ चालक से इसी शर्त पर उसकी गाड़ी में बैठने की बात तय करें कि वह उसकी फोटो वाहन के नंबर के साथ लेंगी। अगर चालक उनकी शर्त मानता है, तभी उसके वाहन में बैठें।
■ लखनऊ पुलिस देर रात में डायल 112 की मदद से महिलाओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है। कोई महिला सुनसान जगह पर हो तो वह 112 पर फोन कर मदद मांग सकती है।
■ पिंक बूथ पर भी महिला पुलिसकर्मी मुस्तैद रहती हैं, जहां महिलाएं मदद मिलने तक बैठ सकती हैं।
■ अकेले में सफर के दौरान परिजनों को अपनी लाइव लोकेशन भी भेज दें और गूगल मैप अपने फोन में ऑन कर लें।
