प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के माध्यम से शैक्षिक स्तर सुधारने के उद्देश्य से एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के चयन के लिए आयोजित परीक्षा में 106 शिक्षक फेल हो गए। 49 को ही सफलता मिली। वहीं, लिखित परीक्षा में सफल को सोमवार को डायट में माइक्रो टीचिंग (शिक्षण प्रदर्शन) के लिए बुलाया गया है। इसके बाद सभी उत्तीर्ण का साक्षात्कार कर अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा।
20 मार्च को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में परीक्षा आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा के लिए कुल 201 शिक्षकों ने आवेदन
किया। इनमें से दो आवेदन अपूर्ण होने के कारण अमान्य कर दिए गए। बचे 199 आवेदनों की जांच के बाद 179 शिक्षक लिखित परीक्षा के लिए पात्र पाए गए। इसमें कुल 155 शिक्षकों ने परीक्षा दी थी। इसमें 24 अनुपस्थित रहे।
डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने शनिवार को परिणाम जारी कर दिया। हिंदी में 27 आवेदकों में से सात, अंग्रेजी में 16 में से 11, सामाजिक विषय में 51 में से आठ, गणित में 35 में से 14, जबकि विज्ञान में 26 शिक्षकों में से नौ सफल हैं। दूर के ब्लॉकों में न जाने से बचने के लिए कई ब्लॉक के शिक्षकों ने आवेदन नहीं किया था।
कुल 155 लोगों ने ARP हेतु पहले फेज क़ी लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया था जिसमें से 107 लोग फेल हो गये है अब माइक्रो टीचिंग और इंटरव्यू बचा है I सफल लोगों को अगले चरण क़ी शुभकामनायें I




- ARP पेपर विषय- विज्ञान
- Primary ka master: ARP चयन परीक्षा (2024-25), परीक्षा संबंधित दिशा निर्देश, चयन परीक्षा के चरण, व प्रश्नों का ढांचा
- ARP चयन परीक्षा 2025, विषय: समाजिक विषय प्रश्न पत्र
- ARP चयन परीक्षा 2025, विषय: अंग्रेजी प्रश्न पत्र
- ARP चयन परीक्षा 2025, विषय: गणित प्रश्न पत्र