भारतीय थल सेना ने अग्निपथ योजना के तहत ‘अग्निवीरों’ की बंपर भर्तियां करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक पुरुष उम्मीदवारों को सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
योग्यता : पदानुसार मान्यता प्राप्त बोर्ड

से 10वीं, 12वीं पास हों। न्यूनतम 60% अंकों के साथ संबंधित क्षेत्र में बीई/बीटेक / एमसीए / एमएससी/एमई/एमटेक / एमए/एमबीए /एलएलबी की डिग्री एवं दो से चार वर्षों का कार्यानुभव हो। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 है।
वेतनमान : पहले साल : 30 हजार रुपये महीना।
■ दूसरे साल : 33,000 रुपये महीना मिलेंगे।
■ तीसरे साल : 36,500 रुपये महीना देय होगा।
■ आखिरी साल : 40,000 रुपये
आवेदन शुल्क
■ 250 रुपये। अभ्यर्थियों को भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।
महीना देय होगा।
आयु सीमा : पदानुसार न्यूनतम साढ़े
17 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष से कम हों। यानी, अभ्यर्थी का जन्म 01 अक्तूबर 2004 और 01 अप्रैल 2008 के बीच में होना चाहिए। चरणों में आयोजित होगी। पहले चरण में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम लिया जाएगा। दूसरे चरण में फिजिकल फिटनेस टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट, मेडिकल होगा।
चयन प्रक्रिया : चयन प्रक्रिया दो
■ टैटू : शरीर के किसी हिस्से पर टैटू मान्य नहीं होगा। कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की ओर और हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार्य होंगे।
आवेदन प्रक्रिया
भारतीय सेना की वेबसाइट
(www.join indianarmy. nic.in) पर लॉगइन करें। अब यहां वेबपेज पर ‘कैप्चा’ दर्ज करें और ‘एंटर वेबसाइट’ पर क्लिक कर दें।
■ होमपेज पर खउड / डफ /
AGNIPATH Entry सेक्शन में
जाएं और रैली नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
■ जिस जोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें।
■ रजिस्ट्रेशन के लिए होमपेज पर वापस आएं और ऊपर की तरफ दिए अग्निपथ सेक्शन में जाएं। इसके तहत लॉगइन, अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। फिर ‘रजिस्ट्रेशन’ बटन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
■ अब आप ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।