जैसा कि आप अवगत है कि मा० मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, फ्लेगशिप योजनाओं के अन्तर्गत
पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन योजना) को सम्मिलित किया गया है। विद्यालयों में अध्ययनरत्
छात्र-छात्राओं की न्यून उपस्थिति, जनपद की अप्रिय स्थिति को दर्शाता है। न्यून उपस्थिति वाले विद्यालयों के कारण पूरे जनपद का प्रतिशत / श्रेणी प्रभावित होती है। उक्त पत्र आपको इस निर्देश के साथ प्रेषित है कि आप अपने-अपने विकास क्षेत्रों व नगर क्षेत्रों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 100 प्रतिशत एवं नियमित भोजन बनवाना सुनिश्चित करें, अन्यथा कि स्थिति में कठोर विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आप स्वयं का होगा।
