Primary ka master news
श्रावस्ती। लखनऊ के रायल रंगोली रिजार्ट कृष्णा नगर में रविवार को आयोजित सृजन काव्य संगोष्ठी में श्रावस्ती के शिक्षक को सम्मानित किया गया।

- BPSC : स्कूलों में 31 तक योगदान देंगे 58879 शिक्षक, 10 मई से प्रिंट किया जा सकेगा नियुक्ति पत्र
- ऑपरेशन सिंदूर को चुनावी स्टंट बताने वाला शिक्षक गिरफ्तार
- मुख्यमंत्री योगी ने नवनियुक्त शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा -बदलते समय के अनुसार युवाओं को तैयार करें शिक्षक
- Basic Shiksha: सचिव ने पदावनत शिक्षकों-कार्मिकों की मांगी सूचना
- Primary ka master: 39 बेसिक स्कूलों के शिक्षकों के खिलाफ होगी परनिंदा की कार्रवाई
काशी हिन्दी विद्यापीठ की ओर से आयोजित संवाद एवं विद्या वाचस्पति मानद सम्मान समारोह में श्रावस्ती के उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसिया के विज्ञान शिक्षक डा दीपक केसरवानी को उनकी ओर से किए गए नवाचार तथा शैक्षिक शोध कार्य के लिए विद्या वाचस्पति सम्मान प्रदान किया गया। शिक्षक डा केसरवानी का कहना है कि यह उपलब्धि उनके लिए खास है।