झांसी। बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने एमएलसी डॉ. बाबूलाल तिवारी के माध्यम से बेसिक शिक्षा सचिव को ज्ञापन भेजा। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र यादव और उपाध्यक्ष रसकेंद्र गौतम ने 15 मार्च को होली पर्व पर अवकाश घोषित करने की मांग की.

- अंकालिक अनुदेशक मानदेय माह मार्च, 2025 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: शिक्षामित्र मानदेय माह मार्च, 2025 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: शिक्षकों की दोहरी जिंदगी पर बीएसए सख्त:स्कूल टाइम में प्लॉटिंग और राजनीति में व्यस्त टीचर्स की होगी क्रॉस जांच
- माह अप्रैल, 2025 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक के संबंध में।
- बालवाटिका अभियान “सुनहरी शुरुआत बालवाटिका के साथ” संचालित किये जाने के संबंध में।