जनपद में संचालित परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्ता शिक्षा के लक्ष्य प्राप्ति हेतु अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ए०आर०पी०) के पदों पर चयन हेतु इस कार्यालय के पत्रांक / स०शि०/ए०आर०पी०/946/2024-25 दिनांक 18.02.2025 द्वारा विज्ञप्ति प्रकाशित कराते हुए रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से दिनांक 07.03.2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। शासनादेश संख्या-68-5099/143/2024-अनुभाग-5 दिनांक 18.02.2025 के अनुसार पूर्व एवं वर्तमान में कार्यरत अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ए०आर०पी०) उक्त पद पर चयन हेतु अर्ह नहीं होगें। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 20.03.2025 के सांयकाल 5:00 बजे तक कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ के पते पर आमंत्रित किये जाते है। शेष यथावत रहेगा।
उक्त अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ए०आर०पी०) के पदों पर चयन हेतु अर्हता एवं शर्ते तथा आवेदन पत्र का प्रारूप एन०आई०सी० प्रतापगढ़ की वेबसाईट https://pratapgarh.nic.in पर उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि व समय तक आवेदन कर सकते है।
- जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है. वह देश के 52वें चीफ जस्टिस बन गए हैं
- पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग UPSC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
- माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका संख्या-5146/2024 प्रतिमा वर्मा व अन्य बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य के सम्बन्ध में।
- शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में
- 413 शिक्षकों को मिलेगा जिले से बाहर स्थानांतरण का मौका
