प्रयागराज अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह व नौ में प्रवेश के लिए इस बार 5765 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रयागराज में आठ केंद्रों पर एक हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रयागराज मंडल में प्रदेश में सर्वाधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

- पदोन्नत्ति कब होगी ? बहुत से शिक्षक रोज़ पूछते हैं कि पदोन्नत्ति कब होगी और कोर्ट का निर्णय आने के बाद सरकार कितना समय लेगी ? पढ़ो विस्तृत
- समस्त SMC बैठक जनवरी से मई माह तक 2025
- 69000 शिक्षक भर्ती में जो चयनित हुए थे लेकिन अंतिम तिथि 22.12.2018 के पश्चात् के दस्तावेज़ थे उन्हें चिन्हित करके स्पष्टीकरण के साथ सेवा समाप्ति के लिए अब जाकर आदेशित किया गया है | by राणा
- समर कैंप में जबरन नहीं शामिल किए जाएंगे विद्यार्थी, अभिभावक की अनुमति जरूरी
- उल्लास- नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हित वालेण्टियरों को प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए असाक्षरों की कक्षाओं के संचालन के संबंध में
कक्षा छह के लिए 3320 और कक्षा नौ के लिए 2445 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। नौ मार्च को दोपहर 12 से दो बजे के बीच परीक्षा होगी। परीक्षा की तैयारियों के लिए प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ गौरव कुमार ने अफसरों के साथ बैठक की। इस बार ईडब्ल्यूएस कोटा भी लागू होगा। उपायुक्त श्रम राजेश मिश्र का कहना है कि कक्षा छह व नौ में 140-140 सीटें हैं, जिसमें 70 लड़के और 70 लड़कियां प्रत्येक कक्षा में होंगी