लखनऊ। हाईकोर्ट की डबल बेंच के आदेश के बाद उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक, प्रधान परिचालक (यांत्रिक) के 936 पदों पर सीधी भर्ती-2022 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड कुल पदों के सापेक्ष 10 गुना करीब 9807 अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा व दस्तावेजों की जांच (डीवी-पीएसटी) के लिए बुलाएगा।

- विद्यालय में बिना अनुमति प्रवेश एवं उसके वैधानिक परिणाम
- IND v NZ (FINAL) : इंडिया बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच फ्री में देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें, देखें पूरा मैच👇
- Primary ka master: फर्जी शिक्षकों की बड़ी मंडी साबित हो रहा जिला, रडार पर हैं कई और फर्जी शिक्षक
- Income tax: बैंक खाते में इस लिमिट से ज्यादा रुपया जमा करने पर घर आएगा इनकम टैक्स का नोटिस, जानिये क्या कहता आयकर का नया नियम!
- Primary ka master: चयन वेतनमान हेतु आवेदन पत्र व शपथ पत्र का प्रारुप यहां से डाउनलोड करें!
बोर्ड ने डीवी-पीएसटी के लिए अर्ह अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है। लिखित परीक्षा के परिणाम का लिंक भी जारी किया है। बोर्ड ने तकनीकी कारणों से लिखित परीक्षा के घोषित परिणाम में 3 वर्षीय डिप्लोमा व इंजीनियरिंग के स्नातक डिग्रीधारकों, दोनों को शामिल किया है। बोर्ड के मुताबिक छह जनवरी 2022 को जारी विज्ञापन और हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार इंजीनियरिंग के स्नातक डिग्रीधारक ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास निर्धारित विधाओं में 3 वर्षीय डिप्लोमा नहीं है, वे अगले चरण के लिए अर्ह नहीं होंगे। इसे डीवी-पीएसटी के दौरान सुनिश्चित किया जाएगा। सिर्फ 3 वर्षीय डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी ही अगले चरण के लिए अर्ह होंगे।