लखनऊ। हाईकोर्ट की डबल बेंच के आदेश के बाद उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक, प्रधान परिचालक (यांत्रिक) के 936 पदों पर सीधी भर्ती-2022 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बोर्ड कुल पदों के सापेक्ष 10 गुना करीब 9807 अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा व दस्तावेजों की जांच (डीवी-पीएसटी) के लिए बुलाएगा।

- स्थानांतरण नीति की मांग को लेकर शिक्षिकाओं का बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन
- खंड शिक्षा अधिकारी पर भ्रष्टाचार, धनउगाही के गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री शिकायत, डीएम को सौंपे सबूत
- बीटीसी 2004 बैच के शिक्षकों समेत कुछ अन्य बैच को पुरानी पेंशन योजना से बाहर रखने पर आक्रोश, सरकार से हस्तक्षेप की मांग
- पीजीटी भर्ती परीक्षा की तिथि फिर बदली, अब 18-19 जून को होगी
- शिक्षामित्रों का समायोजन मई में, मांगी गईं सूचनाएं, 56 जिलों के बीएसए को फटकार
बोर्ड ने डीवी-पीएसटी के लिए अर्ह अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है। लिखित परीक्षा के परिणाम का लिंक भी जारी किया है। बोर्ड ने तकनीकी कारणों से लिखित परीक्षा के घोषित परिणाम में 3 वर्षीय डिप्लोमा व इंजीनियरिंग के स्नातक डिग्रीधारकों, दोनों को शामिल किया है। बोर्ड के मुताबिक छह जनवरी 2022 को जारी विज्ञापन और हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार इंजीनियरिंग के स्नातक डिग्रीधारक ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास निर्धारित विधाओं में 3 वर्षीय डिप्लोमा नहीं है, वे अगले चरण के लिए अर्ह नहीं होंगे। इसे डीवी-पीएसटी के दौरान सुनिश्चित किया जाएगा। सिर्फ 3 वर्षीय डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी ही अगले चरण के लिए अर्ह होंगे।