प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र 2025-26 के तहत बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया होली के बाद प्रारंभ की जाएगी। प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की प्रस्तावित तिथियों की घोषणा बुधवार को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने की। बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश आयोजन एवं संचालन समिति के समन्वयक प्रो. पीके स्टालिन ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन एवं शुल्क भुगतान 18 मार्च 2025 से प्रारंभकिया जाएगा। ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। दोनों कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित सभी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है

- आपस में सरेआम भिड़ीं प्रधानाध्यापिका और महिला शिक्षिका, स्कूल में लगा ताला; सड़क पर बैठाकर हुईं कक्षाएं
- सिपाही के 14,209 बढ़े पदों पर भर्ती होगी
- अधिभार बढ़ा, यूपी में बिजली महंगी
- पंचायत अधिकारी के लिए मुख्य परीक्षा 27 को
- लखनऊ में माध्यमिक के शिक्षकों ने ताकत दिखाई, सरकार ने मांगें मानीं