प्रधानाचार्य और ग्राम प्रधान से गाली-गलौज, ग्रामीणों ने आरोपी को पीटा
रोहटा/मेरठ। रोहटा ब्लाक के जिटौला गांव में शनिवार को स्कूल में घुसकर एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया। प्रधानाचार्य ने युवक को रोकने का प्रयास किया, जिस पर उसने खुद को दस लाख के इनामी रहे बदमाश का नाम लेकर गुंडागर्दी करनी शुरू कर दी। नशे में आरोपी ने प्रधानाचार्य और ग्राम प्रधान को गाली-गलौज की।
🛑 वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें

- फर्जी कागजों पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के खिलाफ बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग चलाएगा अभियान
- डीएलएड के बराबर नहीं डीएड, हाईकोर्ट ने रद्द की सहायक शिक्षक की नियुक्ति
- प्रदेश में आज से चढ़ेगा पारा, बढ़ेगी गर्मी, इन जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार
- अपनी कुंडली खोलने को तैयार नहीं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय
- विद्यालय प्रबंधक की सशर्त जमानत मंजूर
जिस पर छात्र-छात्रा और शिक्षिकाओं में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने युवक को पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक नशे में धुत जिटौला गांव निवासी शिवकुमार
स्कूल में उत्पात मचाने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना की वीडियो मिली है। युवक के बदमाश से क्या संबंध है, इसकी जांच शुरू कर दी। आरोपी पर केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई करेंगे।
– डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी
प्राथमिक विद्यालय में दोपहर को पहुंच गया। शराब की बोतल और युवक को नशे में देखकर प्रधानाचार्य रूचि मित्तल ने विरोध किया। जिस शिवकुमार ने स्कूल में हंगामा करना शुरू कर दिया। उसने क्लास रूम में टेबल पर बैठकर करीब 15-20 मिनट तक गाली-गलौज की। उसने शर्ट उतार दी और शराब की बोतल लेकर स्कूल में उत्पात मचाया।
एक शिक्षिका ने आरोपी का वीडियो भी बनाया। इसमें आरोपी अर्धनग्न अवस्था में
स्कूल में गुंडागर्दी करते दिखाई दे रहा है। आरोपी की इस हरकत से शिक्षिका और छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल बन गया। इस घटना की जानकारी लगने पर गांव के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची। लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस घटना की जानकारी लगने पर रोहटा पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर दिया। प्रधानाचार्य रूचि मित्तल का कहना है कि इस घटना से छात्र-छात्रा और शिक्षिका दहशतजदा हैं। स्कूल में क्लास चल रही थी। इसी दौरान युवक ने वहां पर पहुंचकर उत्पात मचाया है।
ग्राम प्रधान विमला राठी ने कहा कि आरोपी नशे का आदी है। प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिका और छात्र-छात्राओं के साथ जो घटना हुई, वह निंदनीय है।