लखनऊ। प्रदेश में निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा अधिनियम (आरटीई) के तहत दाखिले के लिए चार चरणों के आवेदन हो चुके हैं। यह कवायद की जा रही है कि एक अप्रैल से शुरू होने वाले सत्र से पहले सीट पाने वाले बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित कराया जाए। किंतु जिलों में इसे लेकर लापरवाही दिख रही है।
दरअसल, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कुछ बच्चों को प्रवेश नहीं मिला। जब इसकी शिकायत एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पर की गई तो उनका प्रवेश दिखा दिया गया। निदेशालय का चक्कर काट रहे अभिभावक ने बताया कि एक निजी स्कूल में प्रवेश के लिए बच्चे का आवेदन किया था लेकिन स्कूल दाखिला लेने से मना कर रहा है।

जब इसकी शिकायत आईजीआरएस पर की तो बच्चे का प्रवेश हुआ दिखा
निजी स्कूल में बच्चे का दाखिला कराने के लिए भटक रहे अभिभावक
स्कूल प्रवेश लेने से कर रहा मना, आईजीआरएस पर की गई शिकायत
- Primary ka master: 7 से 12 हुआ विद्यालयों के संचालन का समय, देखें BSA का आदेश
- शिक्षक MLC निर्वाचन में प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के शिक्षक क्यों प्रतिभाग नहीं कर सकते ?
- आज पुरानी पेंशन मुद्दे पर हुई बैठक का सार, जानिए किसको मिलेगी किसको नहीं…
- Primary ka master: अत्यधिक तापमान में वृद्धि के कारण स्कूलों का समय बदला, देखें यह आदेश
- जिलाधिकारी ने दिए आदेश, 23 अप्रैल को बंद रहेंगे इस जिले में शहरी क्षेत्र के स्कूल
दिया। उन्होंने दोबारा शिकायत की और अधिकारियों से मिलकर बच्चे को प्रवेश दिलाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं।
आरटीई में निजी कॉलेजों द्वारा सीट अलॉट होने के बाद भी प्रवेश न लेने की भी शिकायत विभाग को मिल रही है। पर, विभाग व जिला स्तरीय अधिकारी कोई सख्ती नहीं कर पा रहे हैं। इससे निजी स्कूलों की मनमानी चल रही है। तीन चरणों की पूरी प्रक्रिया होने के बावजूद यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अब तक कितने बच्चों के दाखिले सुनिश्चित हुए हैं।
बीएसए बताएंगे प्रवेश न होने के कारण
समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरटीई में ज्यादा से ज्यादा दाखिले के लिए डीएम व बीएसए के स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं। जहां यह सूचना जानकारी मिलती है कि कोई स्कूल प्रवेश नहीं ले रहा है तो वहां स्थानीय अधिकारी वार्ता कर रहे हैं। इस बार यह व्यवस्था की गई है कि अगर सीट अलॉटमेंट के बाद भी बच्चे का प्रवेश नहीं हो रहा है तो संबंधित बीएसए को इसका कारण बताना होगा।
आखिरी चरण में मिले 46,526 आवेदन
समग्र शिक्षा के उप निदेशक ने बताया कि चौथे चरण में एक से 19 मार्च तक 46,526 आवेदन मिले हैं। सभी बीएसए को आवेदन पत्रों का जल्द सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है। लॉटरी 24 मार्च को जारी होगी।