यूपीएस से शिक्षकों कर्मचारियों का नुकसान
लखनऊ। उप्र. बीटीसी शिक्षक संघ ने मांग की है कि प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे। इससे लाखों कर्मचारियों व शिक्षकों को राहत मिलेगी। संघ ने कहा कि यूपीएस से कर्मचारियों व शिक्षकों का भारी नुकसान है।
संघ की दारुलशफा में रविवार को हुई प्रांतीय बैठक में पुरानी पेंशन बहाली, जिले के अंदर व जिले के बाहर सामान्य तबादलों, पदोन्नति और शिक्षकों, शिक्षामित्रों की समस्याओं पर चर्चा की गई।

- शिक्षक नेताओं समेत 15 नहीं पास कर सके एआरपी परीक्षा
- 8वां वेतन आयोग: लेवल-1 (GP 1800) के वेतन की गणना कैसे करें – बेसिक पे, फिटमेंट फैक्टर, HRA, TA और नेट सैलरी
- ……..तो क्या अब भी मई-जून की तपती दोपहरी और आग उगलती लू में खुलेंगे यूपी के स्कूल? शिक्षक बोले- भीषण गर्मी में बीमार हो जाएंगे बच्चे
- सभी कोटि के शिक्षकों के वेतन भुगतान के पश्चात् ही जिला स्तरीय पदाधिकारियों/कर्मियों के वेतन भुगतान करने का आदेश
- Bihar news : स्कूल ट्रांसफर हुआ पोस्टिंग अपडेट
प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा की आठ साल से परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के सामान्य तबादले नहीं हुए हैं। इससे कई साल से जिलों के पिछड़े इलाकों में कार्यरत शिक्षकों
बीटीसी शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग
का तबादला नहीं हुआ है। कहा, सरकार जल्द अध्यापक पात्रता परीक्षा कराए और परिषदीय विद्यालयों में खाली पदों को भरे। उन्होंने मांग की कि शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशको को ईद से पहले मार्च का भुगतान किया जाए।
प्रदेश महामंत्री संदीप दत्त ने कहा की सरकार शिक्षामित्रों के लिए नई नियमावली बनाकर स्थायी करे। बैठक में जमशेद शरीफ, एकशाद अली, रश्मिकांत द्विवेदी, अजित कुमार, विनय यादव, दक्ष यादव, अमित सिंह, मनोज गुप्ता आदि शामिल हुए