व्हाट्सऐप यूजर्स को जल्द ही चैट और चैनल्स में मोशन फोटो शेयर करने की सुविधा मिलेगी। यह फीचर कुछ सेकंड की क्लिप के साथ ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड कर भेजने की सुविधा देगा। इसे एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.8.12 में देखा गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फीवर व्यक्तिगत चैट, ग्रुप और चैनल्स में उपलब्ध होगा। फिलहाल, यह बीटा यूजर के लिए रोल आउट किया जा रहा है। मोशन फोटो आईओएस के लाइव फोटो फीचर जैसा है और चुनिदा एंड्रॉयड डिवाइसेस के कैमरा ऐप में उपलब्ध होगा।
