लखनऊ : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ न ने राज्य सरकार से कोरोना काल में परिषदीय विद्यालयों में लागू टाइम एंड मोशन व्यवस्था को समाप्त करने की मांग की है। संघ ने इस संबंध में प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा को एक पत्र लिखा है।
संघ के प्रांतीय महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि अन्य शैक्षणिक संस्थानों ने अपना संचालन समय बदलकर पहले जैसा कर लिया है, लेकिन परिषदीय विद्यालयों में अभी भी टाइम एंड मोशन व्यवस्था लागू है। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल में विद्यालय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलते हैं, जबकि पहले यह सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक था।

- मार्च 2025 के वेतन भुगतान हेतु बजट एवं दिशा निर्देश जारी
- 2006 बैच के खंड शिक्षा अधिकारियों का पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित होने का आदेश
- समस्त ARP साथियों को मूल विद्यालय हेतु आदेश जारी
- ARP कार्यमुक्ति प्रयागराज का आदेश
- लखीमपुर में ARP के लिए आदेश नवीन आदेश जारी
शिक्षकों ने यह भी कहा कि टाइम
» टाइम एंड मोशन व्यवस्था को समाप्त करने की मांग ने प्रमुख सचिव को लिखा पत्र
परिषदीय विद्यालयों में अभी भी टाइम एंड मोशन व्यवस्था लागू
एंड मोशन के तहत, उन्हें अगले दिन की शिक्षण योजना तैयार करने के लिए शिक्षण कार्य के बाद 30 मिनट तक विद्यालय में रोका जाता है, जो अव्यावहारिक और सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि यह काम शिक्षकों द्वारा घर पर किया जाता है।
टाइम एंड मोशन व्यवस्था क्या है: कोरोना काल में, जब
सभी शैक्षणिक संस्थान बंद थे, तो बच्चों में सीखने की कमी आ गई थी। इस कमी को दूर करने के लिए, राज्य सरकार ने टाइम एंड मोशन व्यवस्था लागू की। इस व्यवस्था के तहत, विद्यालयों के संचालन समय और शिक्षण अवधि में वृद्धि की गई।