प्रतापगढ़, । परिषदीय विद्यालयों में सपोर्टिव सुपर विजन करने को नए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के लिए डायट में बुधवार को आयोजित चयन परीक्षा का परिणाम – शुक्रवार को घोषित किया गया। परीक्षा देने वाले 139 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 97 लोगों का चयन किया गया है। शनिवार सुबह अतरसंड जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अतरसंड डायट में माइक्रो टीचिंग एवं शिक्षण प्रदर्शन के लिए बुलाया गया है। डायट में हुई परीक्षा में 139 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा डायट प्राचार्य रमेश कुमार तिवारी के निर्देशन में संपन्न हुई थी। परीक्षा में 97 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। इनमें से 90 अभ्यर्थियों का चयन एआरपी के रूप में होना है। अभी तक जिले में 90 के सापेक्ष 82 एआरपी कार्यरत हैं। इनका कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो जाएगा। ऐसे में नए एआरपी का चयन किया जा रहा है। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के हर विकास खंड में पांच-पांच एआरपी सहित कुल 90 एआरपी का चयन किया जाना है।

उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक और एआरपी सम्मानित
उड़ैयाडीह। बाबा बेलखरनाथ धाम के अकादमिक संसाधन में एआरपी व अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक में परिषदीय विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन के लिए नियुक्त 5 एआरपी डॉ. मनोज कुमार तिवारी, वैभव श्रीवास्तव, अफ़जाल अहमद, डॉ. दिनेश वर्मा व प्रभजीत कौर को खंड शिक्षा अधिकारी बृजेन्द्र स्वरूप निगम ने ब्लॉक संसाधन केंद्र शीतलागंज पर अंगवस्त्रम व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही 50 शिक्षकों जिन्होंने विद्यालय नेतृत्व, कक्षा संचालन व बच्चों की उपस्थिति में प्रयास करके बच्चों को लाभान्वित किया है, उन्हें भी सम्मानित किया गया। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने बधाई दी।