समस्त ARP साथियों को मूल विद्यालय हेतु आदेश जारी
शासनादेश संख्या- 68-5099/143/2024- अनुभाग-5 दिनांक- 10.10.2024 के कम में 03 वर्ष से अधिक कार्यकाल वाले ए०आर०पी० को उनके मूल विद्यालय में भेजने के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र० लखनऊ के पत्रांक-गुण०वि०/ए०आर०पी०/9333 0/9333/2024-25 दिनांक 15.01.2025, शासनादेश संख्या- 68-5099/143/2024- अनुभाग-5 दिनांक 10.10.2024 के कम में दिये गये निर्देशानुसार समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत विभिन्न ब्लाक संसाधन केन्द्र / नगर संसाधन केन्द्रों में कार्यरत् ए०आर०पी० के रूप में 03 वर्ष अथवा 03 वर्ष से अधिक का कार्यकाल पूर्ण कर चुके विषयवार 57 ए०आर०पी० का कार्यकाल दिनांक-31.03.2025 को समाप्त हो रहा है। तत्कम में समस्त 57 ए०आर०पी० को दिनांक-31.03.2025 को जिला परियोजना कार्यालय, फतेहपुर से कार्यमुक्त किया जाता है एवं निर्देशित किया जाता है कि सभी ए०आर०पी० दिनांक 01.04.2025 से अपने मूल विद्यालयों में उपस्थित होकर शिक्षण कार्य में संलग्न हो।
करें। तत्कम में आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त निर्देश का अनुपालन कराना सुनिश्चित
