सहकारिता भवन लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति सम्मान समारोह 2025 में उत्तर प्रदेश यूथ एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपर जिला जज कन्नौज श्री अजय श्रीवास्तव जी और सिविल जज लखनऊ श्रीमती ऋचा केसरवानी जी के द्वारा के द्वारा बरेली की शिक्षिका पैड वूमेन राखी गंगवार को समाज सेवा और महिलाओं के लिए मासिक धर्म स्वच्छता के लिए पैड बैंक बनाकर गांव गांव जाकर महिलाओं और बेटियों को जागरूक करने के लिए नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।

राखी गंगवार अब तक 85 गांव में हमारी किशोरी हमारी शक्ति पैड बैंक मुहिम द्वारा लिकोरिया, ब्रेस्टकैंसर और सर्वाइकल कैंसर आदि विषयों पर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करती है साथ में सभी को सैनिटरी नैपकिन भी बांटती हैं जिससे हमारी बेटियां और महिलाएं स्वस्थ रहे सशक्त रहें।