सत्र के पहले दिन फूल-रंगोली से सजेंगे स्कूल, हलवा-खीर बनेगा दो चरणों में योजनाबद्ध तरीके से एक अप्रैल से चलेगा अभियान
लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में इस बार स्कूल चलो अभियान एक अप्रैल व एक जुलाई से दो चरणों में योजनाबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। अभियान में बालिकाओं के शत-प्रतिशत नामांकन पर पूरा जोर होगा। सत्र के पहले दिन एक अप्रैल को स्कूलों को फूल-रंगोली, गुब्बारों से सजाया जाएगा। स्कूल आने वाले बच्चों का रोली-चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया जाएग। वहीं मिड-डे-मील में हलवा-खीर आदि पकवान बनाए जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में अभियान के संचालन की जिम्मेदारी बीएसए व बीईओ की होगी। जबकि निदेशक बेसिक शिक्षा को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है।

अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञापन, होर्डिंग, बैनर, हैंडबिल और वाल राइटिंग के माध्यम से जागरूकता फैलाई जाए। गांवों और कस्बों में रैली व
डीएम, सीडीओ, पंचायतीराज अधिकारी करेंगे सहयोग
अभियान में जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी इसे सफल बनाएंगे। अभियान की शुरुआत से पहले कैलेंडर ऑफ एक्टिविटी तैयार किया जाए। फिर से जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर चलाया जाए। अभिभावकों और स्थानीय समुदाय, विद्यालय प्रबंधन समिति और प्रभावशाली व्यक्तियों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। अभियान में आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिह्नाकन किया जाएगा और उनका शत-प्रतिशत स्कूल में नामांकन किया जाएगा। हर गांव और वार्ड में सर्वे कर छह से 14 साल के हर बच्चे को स्कूल में नामांकित कराना है। अभियान के लिए समग्र शिक्षा की ओर से हर जिले को 2 लाख दिया जाएगा।
प्रभात फेरी का आयोजन करेंगे।