कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) प्रशासन खेल को बढ़ावा देने के लिए न सिर्फ संसाधन व सुविधाएं मुहैया करा रहा है बल्कि खिलाड़ियों को एकेडमिक छूट भी प्रदान कर रहा है। विवि प्रशासन ने विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को निर्धारित समयावधि में होने वाली परीक्षा में भी छूट प्रदान की है। विवि प्रशासन इन खिलाड़ियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने एकेडमिक के साथ खेल को भी बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में कुलपति के निर्देश पर पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को विवि के विभिन्न कोर्स में

निःशुल्क दाखिला दिया जा रहा है। वहीं, अब विवि ने अंतर विश्वविद्यालयीय खेल प्रतियोगिता, एनसीसी परेड, कैम्प या अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राएं जिनकी परीक्षा छूट गई थी, उन्हें दोबारा मौका प्रदान किया है। ऐसे छात्र अपना आवेदन भरकर परीक्षा दे सकते हैं। इससे उनका साल बर्बाद नहीं होगा। यह सुविधा विवि प्रशासन ने कैम्पस के अलावा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी दिया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी सभी महाविद्यालय के प्राचार्यों को भेज दी गई है। क्योंकि ये खिलाड़ी विवि के लिए पदक जीत रहे हैं।