प्रयागराज, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को पेपर लेस बनाने के उद्देश्य से ई-ऑफिस पोर्टल पर काम शुरू हो गया है। मंगलवार को आयोग में आयोजित एक कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने ई-ऑफिस पोर्टल का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि शासन की अपेक्षा के अनुसार आयोग ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए नियत समय-सीमा में प्रशिक्षण आदि की कार्यवाही पूरी की है। ई-

ऑफिस पोर्टल पर भी काम शुरू हो गया है। नियत समय पर पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यो निष्पादन एवं पत्रावलियों का निस्तारण करने के लिए ई-ऑफिस पोर्टल का सभी अधिकारी और कर्मचारी अधिक से अधिक उपयोग करेंगे। इस अवसर पर सदस्य राम सुचित, डॉ. हरेन्द्र कुमार राय, आरपी सिंह, विमल कुमार विश्वकर्मा, डॉ. कृष्ण चन्द्र वर्मा, प्रो. राज नारायण शुक्ला, प्रो. राधा कृष्ण आदि उपस्थित रहे