.
दिल्ली सरकार आगामी आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को 2500 रुपये देने की महिला समृद्धि योजना लॉन्च कर पंजीकरण शुरू कर देगी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, महिला एवं बाल विकास विभाग ने गुरुवार को महिला समृद्धि योजना का प्रस्ताव भेज दिया है। इसमें ढाई लाख रुपये सालाना आय वाली महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही न्यूनतम उम्र 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष भी करने का प्रस्ताव है।

- पदोन्नत्ति कब होगी ? बहुत से शिक्षक रोज़ पूछते हैं कि पदोन्नत्ति कब होगी और कोर्ट का निर्णय आने के बाद सरकार कितना समय लेगी ? पढ़ो विस्तृत
- समस्त SMC बैठक जनवरी से मई माह तक 2025
- 69000 शिक्षक भर्ती में जो चयनित हुए थे लेकिन अंतिम तिथि 22.12.2018 के पश्चात् के दस्तावेज़ थे उन्हें चिन्हित करके स्पष्टीकरण के साथ सेवा समाप्ति के लिए अब जाकर आदेशित किया गया है | by राणा
- समर कैंप में जबरन नहीं शामिल किए जाएंगे विद्यार्थी, अभिभावक की अनुमति जरूरी
- उल्लास- नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हित वालेण्टियरों को प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए असाक्षरों की कक्षाओं के संचालन के संबंध में
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महिला समृद्धि योजना का लाभ पाने के लिए न्यूनतम उम्र 21-60 साल के साथ अधिकतम सालाना आय 2.50 लाख रुपये तय की गई है। यदि कोई महिला पहले से ऐसी किसी योजना का लाभ ले रही है तो वह भी इसके दायरे में नहीं आएगी। मसलन, किसी को विधवा पेंशन, बुजुर्ग पेशन, सरकारी पेंशन मिल रही है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। सूत्रों ने बताया कि नए प्रस्ताव में इस योजना का लाभ 18 से 20 लाख महिलाओं को मिलेगा।
चुनाव से पहले किया था वादा : भाजपा ने दिल्ली चुनाव में महिलाओं को 2500 रुपये आर्थिक सहायता योजना की घोषणा की थी। सरकार गठन के बाद ही योजना को लेकर काम शुरू हो गया था। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, जिन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग अपने पास रखा है, उन्होंने इस योजना को लेकर पहली बैठक सरकार गठन के दो दिन बाद ही ली थी। उसमें इस योजना पर विस्तार से मंत्रियों, मुख्य सचिव और वित्त विभाग के साथ चर्चा हुई थी। गुरुवार को विभाग ने प्रस्ताव मुख्य सचिव को भेज दिया है।
कैबिनेट बैठक में आज आ सकता है प्रस्ताव
भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी इस योजना की निगरानी कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, उसकी मंजूरी के बाद ही इस पर कैबिनेट बैठक होगी। शुक्रवार को इस योजना को लेकर कैबिनेट बैठक हो सकती है लेकिन उससे पहले शीर्ष नेतृत्व से प्रस्तावित योजना की मंजूरी ली जाएगी। पंजीकरण के लिए पोर्टल भी शुरू होगा।
महिला मतदाताओं की पहली पसंद बनी थी भाजपा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं ने भाजपा पर भरोसा जताया था। दिल्ली की जिन 40 विधानसभा सीटों पर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया, इनमें से भी 72.5 फीसदी सीटों पर भाजपा ने बाजी मारी।
बड़े आयोजन की तैयारी
दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार, सरकार आगामी आठ मार्च को महिला दिवस पर एक बड़े आयोजन में इस योजना को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कार्यक्रम में इस योजना के पंजीकरण के लिए पोर्टल भी लॉन्च किया जाएगा। कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक महिलाओं को बुलाने की योजना है।
किराये पर चल रहे 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद होंगे
राजधानी दिल्ली में किराये के परिसरों में चल रहे करीब 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद किए जाएंगे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पास पर्याप्त जगह है, वहां जरूरत के मुताबिक प्राथमिक जांच केंद्र स्थापित किए जाएंगे।