संतकबीरनगर, परिषदीय विद्यालयों के विकास सहित विभिन्न मद में विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में भेजी गई धनराशि के व्यय करने में शिथिलता बरतने के मामले में बीएसए अमित कुमार सिंह न जनपद के तीन खंड शिक्षाधिकारियों का वेतन बाधित कर दिया। इसके साथ ही तीनों से स्पष्टीकरण भी तलब किया है। साथ ही जल्द से जल्द धनराशि व्यय किए जाने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न होने पर आगे कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दिया है। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के सभी नौ ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों विभिन्न मद के 7 करोड़ 89 लाख 61 हजार 332 रुपए भेजे गए थे। इसमें से अभी तक 6 करोड़ 83 लाख 76 हजार 152 व्यय किए गए। अभी एक करोड़ पांच लाख 85 हजार 100 रुपए अभी भी शेष बचा हुआ है। इसमें सबसे खराब प्रगति मेंहदावल ब्लाक की है। यहां अभी तक 34.47 प्रतिशत धनराशि अवशेष है।.

इसके अलावा बेलहरकला ब्लाक में 32.90 प्रतिशत और बघौली ब्लाक में 13.56 प्रतिशत धनराशि अवशेष बची है। बीएसए ने इन तीनों ब्लाकों के खंड शिक्षाधिकारियों का वेतन बाधित करते हुए दो दिन के भीतर धनराशि व्यय करने का निर्देश दिया है। बीएसए ने स्पष्टीकरण तलब करते हुए कहा कि तीनों खंड शिक्षाधिकारी यह बताएं कि उनके स्तर से कितने प्रधानाध्यापकों को नोटिस दी गई और क्या कार्रवाई की गई। हालांकि जनपद के हैंसर और सेमरियावां ब्लाक की प्रगति भी बहुत अच्छी नहीं है। यहां भी 10 प्रतिशत से अधिक धनराशि शेष बची है।
मुख्यमंत्री डैश बोर्ड खराब प्रगति पर दो खंड शिक्षाधिकारी का वेतन बाधित
बीएसए अमित कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री डैश बोर्ड पर एमडीएम खाने वाले छात्रों की कम उपस्थिति दिखने के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए बघौली और मेंहदावल के खंड शिक्षाधिकारी का वेतन अग्रिम आदेश तक के लिए बाधित कर दिया है। बीएसए ने कहा कि खंड शिक्षाधिकारी के पास भी यूजर आईडी और पासवर्ड है लेकिन उसके बावजूद इनके द्वारा मॉनीटरिंग नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि बघौली ब्लाक की उपस्थिति महज 66.83 प्रतिशत, मेंहदावल की 67.78 प्रतिशत ही है। जिले में इन्हीं दोनों ब्लाक की सबसे कम है। इसके अलावा बेलहर कला में 76.72, हैंसर बाजार में 71.12, खलीलाबाद में 72.14, नाथनगर में 73.76, पौली में 75.49, सांथा में 73.01, सेमरियावां में 70.96 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज हो रही है।