मऊआइमा/तिलई बाजार, । बोर्ड परीक्षा के दौरान गुरुवार को दूसरी पाली में शांति देवी इंटरमीडिएट कॉलेज, ग्राम छाता रेवारी में स्टैटिक मजिस्ट्रेट की छापेमारी पर अफरातफरी मच गई। परीक्षा केंद्र में पहले से मौजूद नकल माफिया इधर-उधर भागने लगे। कुछ नकल माफिया स्कूल की दूसरी मंजिल से बाउंड्री पर कूदकर भागने की कोशिश करने लगे जिसमें दो रवि प्रकाश और सुरेंद्र सिंह का पैर टूट गया। पुलिस ने इन दोनों के साथ ही दो अन्य नकल माफिया को दौड़ाकर पकड़ लिया।

- राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चौथी बार बढ़ाई आवेदन की तिथि
- प्रदेश में 21 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तैनाती जल्द
- यूपी बोर्ड : परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से दो अप्रैल तक
- प्रयागराज में यूपी का पहला को-एड गुरुकुल प्रधानाचार्य नियुक्त, अप्रैल के दूसरे सप्ताह से कक्षाएं चलाने की तैयारी
- सीयूईटी से प्रवेश के लिए 22 तक होंगे आवेदन
पकड़े गए चारों आरोपितों की पहचान विवेक कुमार पुत्र राम अधार, ग्राम तिलई बाजार, अनिल कुमार पुत्र मेवालाल, ग्राम हरखपुर, रवि प्रकाश पुत्र राम अभिलाष, ग्राम करौंदी सोरांव, सुरेंद्र सिंह पुत्र राम सजीवन ग्राम कलंदरपुर सोरांव के रूप में हुई। स्टैटिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद सैफ ने चारों के खिलाफ मऊआइमा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि चार लोगों को नकल कराने के आरोप में पकड़ा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने नियमों के अनुसार उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा नहीं कराने पर केन्द्र व्यवस्थापक (प्रधानाचार्य) मनोरमा देवी यादव को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उनके स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता विष्णु त्रिपाठी को केन्द्र व्यवस्थापक के रूप में नियुक्त किया गया। नए केन्द्र व्यवस्थापक विष्णु त्रिपाठी शुक्रवार से आगे की सम्पूर्ण परीक्षा संपन्न कराएंगे और पूरी व्यवस्था देखेंगे।
भौतिक विज्ञान के पेपर में उलझे छात्र, कुछ प्रश्न छूटे
प्रयागराज। यूपी बोर्ड की दूसरी पाली में गुरुवार को भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्रत्त् एवं तर्कशास्त्रत्त् विषय की परीक्षा हुई। इंटर विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए भौतिक विज्ञान का प्रश्नपत्र थोड़ा उलझाऊ था। कर्नलगंज इंटर कॉलेज केंद्र पर परीक्षा देकर निकले ज्वाला देवी इंटर कॉलेज के छात्र आदित्य सिंह ने बताया कि पेपर सरल था लेकिन लंबा होने के कारण काफी बच्चों का छूट गया। उन्होंने विश्वास जताया कि 90 नंबर तक आ जाएंगे। हिमांशु यादव ने बताया कि पेपर आसान था। दो-चार प्रश्न लंबे थे जिसके चलते दो तीन नंबर के प्रश्न छूट गए। रिवीजन नहीं होने के कारण टाइम मैनेजमेंट नहीं कर पाए।
प्रयागराज मुख्य संवाददाता। यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान गुरुवार को प्रयागराज में चार नकल माफिया समेत दस लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्रत्त् एवं तर्कशास्त्रत्त् की परीक्षा के दौरान शांति देवी इंटरमीडिएट कॉलेज, ग्राम छाता रेवारी बहरिया में चार नकल माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की कई। आजमगढ़ के एक परीक्षा केंद्र पर एसटीएफ ने चार फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जबकि गाजीपुर और औरैया में एक-एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। सभी छह फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है।
वहीं गाजीपुर में एक छात्र नकल करते पकड़ गया। अब तक 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर हो चुकी है जबकि 16 विद्यार्थी नकल करते पकड़े गए हैं। सचिव भगवती सिंह के अनुसार पहली पाली में हाईस्कूल खुदरा विषय एवं इंटर संगीत गायन, संगीत वादन औ नृत्यकला में पंजीकृत 8558 परीक्षार्थियों में से 8264 उपस्थित और 294 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में पंजीकृत 1840277 परीक्षार्थियों में से 1696963 उपस्थित और 143314 गैरहाजिर रहे। इस प्रकार कुल पंजीकृत 1848835 परीक्षार्थियों में से 143608 अनुपस्थित रहे। शुक्रवार को पहली पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी में 26,41426 और इंटरमीडिएट में कंप्यूटर समेत कृषि विषयों में 45212 कुल 2686638 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दूसरी पाली में हाईस्कूल सुरक्षा में 46 और इंटर मानव विज्ञान में 24 कुल 70 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।