लखनऊ, । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि होली को देखते हुए प्रदेश के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में सभी डीएम और चिकित्साधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि होली के त्योहार के मद्देनजर चिकित्सकों सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। अस्पतालों में किसी भी परिस्थिति से निपटने के सारे इंतजाम रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में इलाज की सारी व्यवस्था सुनिश्चित रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।