हमीरपुर : यूटा जिलाध्यक्ष ने
जिले में तैनात दो खंड शिक्षा अधिकारियों पर वसूली करने का आरोप लगाते हुए मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

- योग्यता/मानदेय के अनुरूप श्रेणियों का निर्धारण
- माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक
- मानव सम्पदा पर चयन वेतनमान की कार्यवाही
- सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा के लिए शिक्षकों की भर्ती करने का दिया आदेश, देखें
- यूपी में इन कर्मचारियों को योगी कैबिनेट का होली तोहफा, किए गए स्थाई, सातवें वेतन आयोग के अनुसार अब मिलेगी सेलरी
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति ने मुख्य विकास अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्यालय निर्माण एवं बीआरसी के लिए आवंटित बजट का खंड शिक्षा अधिकारियों की मिलीभगत से बंदरबांट किया जा रहा है जो कि शासनादेशों का खुलेआम उल्लंघन हैं। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में प्रत्येक विद्यालय में निर्माण बीआरसी एवं अन्य मद में शासन द्वारा खर्च किए जाने के लिए प्रत्येक वित्तीय वर्ष में बजट आवंटित किया जाता है। जिसके उपभोग में सभी का अलग-अलग 15 प्रतिशत कमीशन फिक्स है। उस निर्माण के कमीशन को पाने के लिए संबंधित अधिकारी अध्यापकों पर दबाव बनाकर निर्माण कार्य का कमीशन अवैध तरीके से वसूल रहे हैं।
जिस निर्माण प्रभारी अध्यापक द्वारा विरोध किया जाता है उसे फर्जी जांच एवं कार्रवाई का डर दिखाकर शांत कराकर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा लगातार अवैध वसूली की जा रही है। यूटा जिलाध्यक्ष ने सीडीओ से मामले की जांच कर दोनों बीईओ का स्थानांतरण किए जाने की मांग की है। इस संबंध में सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है मामले की जांच की जाएगी। यदि जांच में बीईओ दोषी पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।