प्रयागराज :
बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों – के पारस्परिक अंतःजनपदीय और * अंतरजनपदीय स्थानांतरण गर्मी की छुट्टी में किए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, लेकिन आठ साल से जिले के अंदर सामान्य (ओपेन) स्थानांतरण/समायोजन – नहीं होने से बड़ी संख्या में शिक्षक दूर ब्लाकों में अटके हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने सामान्य स्थानांतरण किए जाने की – मांग उठाई है, ताकि दूर ब्लाकों में कार्यरत वह शिक्षक भी घर के – नजदीक स्थानांतरण पा सकें, जिनके * पारस्परिक स्थानांतरण के लिए तालमेल (पेयर) नहीं बन पा रहे।

- जिले में पिता की मृत्यु के बाद तीर लेकर पहुंचे शिक्षक को प्रशिक्षकों ने भेजा वापस
- जिले में ए०आर०पी० चयन हेतु आयोजित लिखित परीक्षा दिनांक 22.03.2025 के सम्बन्ध में।
- Primary ka master : पदोन्नति में टेट की अनिवार्यता को लेकर आज माननीय उच्चतम न्यायालय में अहम सुनवाई लाइव देखें
- Teacher diary: दिनांक 20 मार्च , 2025 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- Primary ka master: व्हाट्सएप्प पर महिला शिक्षिका को मैसेज करने का परिणाम, BSA ने किया निलंबित देखे आदेश
बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि शिक्षकों का पद जिला कैडर का है, लेकिन वर्ष 2017 के बाद से शिक्षक – ओपेन स्थानांतरण मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
पारस्परिक स्थानांतरण का लाभ शिक्षकों को जरूर हुआ है, लेकिन यह लाभ पाने वालों से कहीं – अधिक संख्या लाभ न पाने वालों – की है। पारस्परिक अंतरजनपदीय – स्थानांतरण के लिए आवेदन – प्रक्रिया छह मार्च से शुरू हुई है, – जबकि पारस्परिक अंतः जनपदीय स्थानांतरण के लिए 12 मार्च से
आवेदन लिए जा रहे हैं। पारस्परिक स्थानांतरण के लिए समयसारिणी बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने जारी कर दी है। ओपेन स्थानांतरण करीब आठ वर्ष से नहीं होने से बड़ी संख्या में शिक्षक घर से दूर हैं। अनिल यादव ने कहा है कि घर के नजदीक स्थानांतरण मिलने पर शिक्षक मनोयोग से विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर सकेंगे, जिससे विद्यालय में शैक्षणिक स्तर सुदृढ़ होगा।