बहजोई। नशे की हालत में मिले बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक संजीव कुमार को बुधवार को डीएम ने गिरफ्तार करा दिया। पुलिस ने लिपिक का मेडिकल परीक्षण कराया है। डीएम ने बताया कि लिपिक के खिलाफ लगातार कार्य में लापरवाही और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की शिकायत मिल रही थीं। बताया कि विभागीय कार्रवाई के लिए पत्राचार किया जा रहा है।
- Primary ka master: 7 से 12 हुआ विद्यालयों के संचालन का समय, देखें BSA का आदेश
- शिक्षक MLC निर्वाचन में प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के शिक्षक क्यों प्रतिभाग नहीं कर सकते ?
- आज पुरानी पेंशन मुद्दे पर हुई बैठक का सार, जानिए किसको मिलेगी किसको नहीं…
- Primary ka master: अत्यधिक तापमान में वृद्धि के कारण स्कूलों का समय बदला, देखें यह आदेश
- जिलाधिकारी ने दिए आदेश, 23 अप्रैल को बंद रहेंगे इस जिले में शहरी क्षेत्र के स्कूल
बुधवार को डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया बीएसए दफ्तर पहुंचे तो कार्यालय का वरिष्ठ लिपिक संजीव कुमार को नशे की हालत में देखकर भड़क गए। उन्होंने पहले तो बीएसए और कार्यालय के अन्य कर्मचारियों से नाराजगी जताई। बाद में लिपिक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने लिपिक का सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। डीएम ने बताया कि नशे की हालत में मिलने पर वरिष्ठ लिपिक को पुलिस के हवाले किया गया है। वहीं, दूसरी ओर लिपिक ने बताया कि वह अवकाश पर थे।

मंगलवार को किसी बात पर वरिष्ठ लिपिक और डीसी निर्माण के बीच में हुआ था विवाद
वरिष्ठ लिपिक के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शासकीय कार्य में बाधा डालने की भी जानकारी मिली थी। बुधवार को जब बीएसए दफ्तर पहुंचे तो लिपिक नशे की हालत में थे। उनको पुलिस हिरासत में भेजा गया है। मेडिकल परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी। विभागीय कार्रवाई के लिए पत्राचार किया जा रहा है।- डॉ. राजेंद्र पैसिया, डीएम
बता दें, कि मंगलवार को किसी बात पर वरिष्ठ लिपिक व डीसी निर्माण सचिन सक्सेना के बीच विवाद हो गया था। इसकी जानकारी डीएम को भी हुई। कार्यवाहक प्रभारी इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि डीएम के आदेश पर वरिष्ठ लिपिक को हिरासत में लिया गया। वरिष्ठ लिपिक का मेडीकल परीक्षण कराया गया है। मामले को लेकर अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।