प्रयागराज। इस्कॉन प्रयागराज में यूपी का पहला को-एड भक्ति वेदांत गुरुकुल शुरू करने जा रहा है। यह इस्कॉन की ओर से संचालित देश का तीसरा गुरुकुल होगा। अभी तक मथुरा के वृंदावन में लड़कों और पुणे में छात्र-छात्राओं की संयुक्त पढ़ाई कराने (को-एड) वाला गुरुकुल चल रहा है।
इस्कॉन मंदिर के सचिव जय प्रकाश बताते हैं कि भक्ति वेदांत गुरुकुल में कक्षा

- भीषण गर्मी पड़ने के कारण बदला विद्यालयों के संचालन का समय, देखें जनपद के BSA का आदेश
- 8वें वेतन आयोग – 1.92 फिटमेंट फैक्टर से कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा
- सालाना 6 हजार प्रीमियम में भी ले सकते हैं 1 करोड़ का कवर
- म्यूच्यूअल ट्रांसफर स्पेशल
- Primary ka master: जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति ने विद्यालयों का औचक किया निरीक्षण
छह से आठ तक के बच्चों की पढ़ाई होगी। हर कक्षा में 30 बच्चों को प्रवेश मिलेगा। इसमें सीबीएसई पैटर्न की पढ़ाई के साथ साथ भगवद्गीता, रामचरितमानस का भी ज्ञान दिया जाएगा। बच्चों को मूल्यों और सदाचार की शिक्षा भी दी जाएगी। दाखिले के लिए 14 मार्च तक रजिस्ट्रेशन चलेगा।
सचिव के मुताबिक, गुरुकुल की कक्षाएं अप्रैल के दूसरे हफ्ते से संचालित की जाएंगी। गुरुकुल 12वीं तक पढ़ाई कराएगा। इसके लिए हर साल एक कक्षा अपग्रेड की जाएगी। आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट की प्रधानाचार्य रहीं गरिमा श्रीवास्तव को प्रधानाचार्य नियुक्त किया गया है।
एकादशी को छात्र पहनेंगे धोती-कुर्ता और छात्राएं गोपी ड्रेस
गुरुकुल में एकादशी के दिन छात्रों के लिए धोती-कुर्ता और छात्राओं के लिए गोपी-ड्रेस निर्धारित की गई है। उन्हें न सिर्फ पहनावे, बल्कि सनातन से जुड़े गौरवशाली इतिहास से जोड़ने के लिए कीर्तन-भजन तक बताया जाएगा।