प्रयागराज। अटल आवासीय विद्यालय बेलहट कोरांव, प्रयागराज में सत्र 2025-26 के तहत आयोजित प्रवेश परीक्षा में प्रयागराज जिले में अभ्यर्थियों की उपस्थित 95.15 फीसदी रही। परीक्षा के लिए प्रयागराज मंडल में 27 केंद्र बनाए गए थे।

अटल आवासीय विद्यालय बेलहट, कोरांव प्रयागराज में शैक्षणिक सत्र-2025-26 के लिए कक्षा-6 में कुल 140 बच्चों (70 छात्र एवं 70 छात्राओं) और कक्षा-9 में कुल 140 बच्चों (70 छात्र एवं 70 छात्राओं) का प्रवेश लिया जाना है।
प्रवेश परीक्षा के लिए प्रयागराज मंडल में कुल 5746 अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र सही पाए गए थे, जो प्रदेश में स्थापित 18 अटल आवासीय विद्यालयों में से सर्वाधिक हैं।
प्रयागराज में आठ, कौशाम्बी में 11, फतेहपुर में तीन व प्रतापगढ़ में पांच तहसीलों/ब्लाकों के 27 परीक्षा केंद्रों में रविवार दोपहर 12 से दो
प्रयागराज मंडल के चारों जनपदों के 27 केंद्रों में आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा
बजे के सत्र में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। कौशाम्बी में 75 फीसदी, फतेहपुर में 77 फीसदी और प्रतापगढ़ 75 फीसदी परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रयागराज क्षेत्र के उपश्रमायुक्त राजेश मिश्रा के अनुसार प्रयागराज में कक्षा 6 में कुल 458 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 432 उपस्थित एवं 26 अनुपस्थित रहे।
कक्षा-09 में 367 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 353 उपस्थित व 14 अनुपस्थित रहे। कौशाम्बी में कक्षा-6 में 1711 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 1268 उपस्थित व 443 अनुपस्थित रहे एवं कक्षा 9 कुल 1229 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 955 उपस्थित व 274 अनुपस्थित रहे और फतेहपुर में कक्षा 6 में कुल 436 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 343 उपस्थित व 93 अनुपस्थित रहे। ब्यूरो