प्रयागराज। मंडल की यातायात सुविधा को बेहतर बनाने और र्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सोमवार को मंडलायुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

- बच्ची के कक्षा में शौच करने पर प्रधानाचार्य ने की पिटाई, बेहोश, अस्पताल में भर्ती
- राजकीय शिक्षकों ने गिनाए बीईओ पदोन्नति कोटा न बढ़ाने के कारण
- बेसिक शिक्षा विभाग बैठक/कार्यवृत्त सत्र 2024-25 (exclusive) 🚩
- आरटीईः मनपसंद स्कूल के फेर में दूसरे विकल्प से बना रहे दूरी
- विशिष्ट बीटीसी 2001 व 2004 के शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, शिक्षकों को पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान देने, गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदलने की मांग को लेकर एक मई को प्रदेशभर में बीएसए कार्यालयों पर धरना देंगे शिक्षक
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में मंडल के प्रत्येक जनपद की सड़क दुर्घटनाओं, सेफ्टी पॉलिसी तथा उसके अंतर्गत कराए गए एन्फोर्समेंट व जागरूकता संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई।
जनपदों की सड़क दुर्घटनाओं की तुलनात्मक समीक्षा में वर्ष 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में
मंडल के चारों जनपदों में सड़क दुर्घटनाओं में हुई मृत्यु की संख्या कम पाई गई। प्रयागराज में 2023 में 584 की तुलना में 2024 में 547, प्रतापगढ़ में 368 की तुलना में 335, कौशांबी में 210 की तुलना में 207 तथा फतेहपुर में 449 की तुलना में 382 मृत्यु हुई है।
वहीं बैठक में पहले से चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट निवारण के लिए की गई कार्रवाई को परखा गया। मंडलायुक्त ने ट्रैफिक वायलेशन को रोकने के दृष्टिगत गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं जनपद के सभी स्कूलों के बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।