यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में पांच फीसदी से अधिक छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। पिछले पांच साल के आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल सबसे कम विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा छोड़ी है। इससे पता चलता है कि फर्जी परीक्षार्थियों के पंजीकरण रोकने में बोर्ड के अधिकारी सफल रहे हैं। इस साल 5437233 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 302508 (5.56 प्रतिशत) अनुपस्थित रहे।

- 69 हज़ार शिक्षक भर्ती मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई! ⚖️
- 😭 बहुत ही दुखद घटना😭 : जिले में सुबह दर्दनाक हादसा कार और ट्रक भिड़े , तीन शिक्षकों की मृत्यु और की नाजुक हालात
- आरटीई : आज से फिर शुरू होगी बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया
- Primary ka master: शिक्षक ने दलित युवक को मारी गोली, जमकर बवाल
- पदोन्नति, अवकाश नगदीकरण, चिकित्सा सुविधा पर निर्णय नहीं तो होगा आंदोलन
पिछले साल 2024 की 10वीं-12वीं परीक्षा में पंजीकृत 5525342 परीक्षार्थियों में से 323166 (5.84 फीसदी) गैरहाजिर थे। 2023 की बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत 58,84,634 विद्यार्थियों में से 450012 (7.64 प्रतिशत) ने परीक्षा छोड़ दी थी। वहीं, वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में 51,92,616 छात्र-छात्राओं में से 434404 (8.36 फीसदी) अनुपस्थित थे। 2021 में कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षा नहीं कराई जा सकी थी। वहीं 2020 की परीक्षा में 6.30 प्रतिशत गैरहाजिर रहे।