कस्तूरबा बालिका विद्यालयों में 2642 पदों पर भर्ती जल्द
लखनऊ, । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में विभिन्न पदों पर जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्तियां होंगी। कुल 2642 पदों पर होने वाली इन नियुक्तियों में महिलाओं को शीर्ष प्राथमिकता दी जाएगी। इन नियुक्तियों में आधे से अधिक पद अंशकालिक हैं जबकि शेष बचे पदों पर पूर्णकालिक भर्तियां की जाएंगी।

- यूपी में कॉर्पोरेट लुक में नजर आएंगे नवनियुक्त सिपाही
- कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका , देखें विज्ञप्ति
- बीईओ का कोटा बढ़ाने के विरोध में सीएम से मिले
- उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में फर्जी मार्कशीट बनाने का खुलासा
- छात्र से जनेऊ उतरवाने के मामले में प्रिंसिपल और स्टाफ निलंबित
विभिन्न विषयों के शिक्षक एवं लेखाकार समेत सहायक रसोइयें के पद पूर्णकालिक हैं जबकि कम्प्यूटर, कला एवं क्राफ्ट व शारीरिक शिक्षा के शिक्षक का पद अंशकालिक है। लैब असिस्टेंट, कार्यालय अधीक्षक, स्टोर कीपर, केयर टेकर, चपरासी आदि के पदों पर भी नियुक्तियां होंगी। सभी पद मानदेय के हैं।