11.05 करोड़ से चमकाए जाएंगे 71 राजकीय माध्यमिक स्कूल
लखनऊ
: राजकीय माध्यमिक स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रोजेक्ट अलंकार चलाया जा रहा है। सरकारी विद्यालयों में जरूरत के अनुसार अतिरिक्त कक्ष, प्रयोगशाला व कंप्यूटर लैब का विस्तार और भवन की मरम्मत इत्यादि का कार्य किया जाएगा। 71 राजकीय माध्यमिक स्कूलों को चमकाने के लिए कुल 11.05 करोड़ रुपये की धनराशि इस पर खर्च की जाएगी। पहली किस्त के रूप में 5.52 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं व गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। अभी सरकारी माध्यमिक स्कूलों में मूलभूत संसाधनों की कमी के कारण विद्यार्थी प्रवेश लेने में हिचकते हैं, लेकिन प्रोजेक्ट अलंकार के माध्यम से अब इन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है। निजी स्कूलों की तर्ज पर राजकीय माध्यमिक स्कूलों में भी अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। 71 जिलों के एक-एक राजकीय माध्यमिक स्कूलों का चयन प्रोजेक्ट अलंकार के तहत किया गया है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, मैनपुरी व एटा सहित इन 71 जिलों के विद्यालयों में जल्द कायाकल्प का कार्य शुरू किया जाएगा।

- Primary ka master: परिषदीय स्कूलों में बच्चों के लिए प्राथमिक उपचार किट की होगी व्यवस्था
- एडेड स्कूलों के शिक्षकों ने वेतन की मांग उठाई
- अटल स्कूल और नये शैक्षिक सत्र का शुभारंभ करेंगे योगी
- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका
- जेईई मेन परिणाम जारी, 24 अभ्यर्थियों के 100 पर्सेंटाइल