40-50 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
लखनऊ। प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी इलाके सोनभद्र, प्रयागराज आदि में बृहस्पतिवार को गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार के लिए यूपी के लगभग 30 जिलों में गरज चमक संग बूंदाबांदी और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। साथ ही जालौन, हमीरपुर महोबा, झांसी, ललितपुर समेत 30 जिलों में बारिश के साथ 30 से 50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक दक्षिणी-पूर्वी यूपी और पश्चिम के इलाकों में गरज-चमक संग बारिश और हवा के झोंकों का दौर 22 मार्च तक जारी रहेगा। 23 मार्च से बारिश थमने के साथ ही पारे में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। ब्यूरो
40 से 50 किमी की रफ्तार हवाएं चलने की संभावना : बांदा, चित्रकूट, कौशांबी,

- फर्जी कागजों पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के खिलाफ बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग चलाएगा अभियान
- डीएलएड के बराबर नहीं डीएड, हाईकोर्ट ने रद्द की सहायक शिक्षक की नियुक्ति
- प्रदेश में आज से चढ़ेगा पारा, बढ़ेगी गर्मी, इन जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार
- अपनी कुंडली खोलने को तैयार नहीं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय
- विद्यालय प्रबंधक की सशर्त जमानत मंजूर
प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी. सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर व आसपास के इलाकों में