40-50 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
लखनऊ। प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी इलाके सोनभद्र, प्रयागराज आदि में बृहस्पतिवार को गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार के लिए यूपी के लगभग 30 जिलों में गरज चमक संग बूंदाबांदी और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। साथ ही जालौन, हमीरपुर महोबा, झांसी, ललितपुर समेत 30 जिलों में बारिश के साथ 30 से 50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक दक्षिणी-पूर्वी यूपी और पश्चिम के इलाकों में गरज-चमक संग बारिश और हवा के झोंकों का दौर 22 मार्च तक जारी रहेगा। 23 मार्च से बारिश थमने के साथ ही पारे में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। ब्यूरो
40 से 50 किमी की रफ्तार हवाएं चलने की संभावना : बांदा, चित्रकूट, कौशांबी,

- बच्ची के कक्षा में शौच करने पर प्रधानाचार्य ने की पिटाई, बेहोश, अस्पताल में भर्ती
- राजकीय शिक्षकों ने गिनाए बीईओ पदोन्नति कोटा न बढ़ाने के कारण
- बेसिक शिक्षा विभाग बैठक/कार्यवृत्त सत्र 2024-25 (exclusive) 🚩
- आरटीईः मनपसंद स्कूल के फेर में दूसरे विकल्प से बना रहे दूरी
- विशिष्ट बीटीसी 2001 व 2004 के शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, शिक्षकों को पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान देने, गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदलने की मांग को लेकर एक मई को प्रदेशभर में बीएसए कार्यालयों पर धरना देंगे शिक्षक
प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी. सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर व आसपास के इलाकों में