लखनऊ। प्रदेश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व उद्योग विभाग में कनिष्ठ सहायक के 1262 पदों पर भर्ती चल रही है। इसमें टाइपिंग टेस्ट में 4613 सफल अभ्यर्थियों का अभिलेख परीक्षण तीन अप्रैल से सात मई तक दो पालियों में किया जाएगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शुक्रवार को इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि इन अभ्यर्थियों का अभिलेख परीक्षण आयोग के लखनऊ स्थित कार्यालय में होगा। आयोग ने इसके लिए प्रपत्र चार अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि किसी कारण से कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को अभिलेख परीक्षण के लिए अनुपस्थित रहता है तो इसकी लिखित जानकारी आयोग को सात मई तक उपलब्ध करा दें।

प्रकाश श्रीवास्तव, शमशुल आरेफीन, प्रांतीय महामंत्री ओंकार नाथ तिवारी, विश्वनाथ दीक्षित, डीएन प्रसाद
विश्वकर्मा, गोपीकृष्ण श्रीवास्तव, संतोष कुमार मेहरोत्रा, ओपी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। ब्यूरो