लखनऊ। संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र अब दुनिया से कदमताल करेंगे। इसके लिए निजी कंपनी भौतिक और ऑनलाइन व्यवस्था के जरिये 90 दिन तक तकनीकी कोर्स का प्रशिक्षण देगी। पहले चरण में 50 विद्यार्थियों को ही प्रवेश मिलेगा।

संस्कृत विवि लखनऊ परिसर के निदेशक प्रो. सर्व नारायण झा ने बताया कि एचसीएल कंपनी की ओर से विद्यार्थियों को डाटा, सॉफ्टवेयर, सर्वर, साइबर सुरक्षा, ई मार्केटिंग व अन्य आधुनिक तकनीक की जानकारी दी जाएगी। इससे विद्यार्थियों की तकनीकी जानकारी बढ़ेगी और रोजगार भी हासिल कर सकेंगे।
कंपनी के विशेषज्ञ विद्यार्थियों को हर दिन तीन से चार घंटे तक विशेष प्रशिक्षण देंगे। इससे विद्यार्थियों का तकनीकी कौशल भी बढ़ेगा। कोर्स निशुल्क है। संस्कृत विवि में पढ़ने वाले
संस्कृत विश्वविद्यालय में निजी कंपनी की ओर से शुरू होगा 90 दिन का तकनीकी कोर्स
पहले चरण में 50 छात्रों को मिलेगा प्रवेश, ज्योतिष साहित्य के साथ लेंगे तकनीकी ज्ञान
किसी भी कोर्स के विद्यार्थी इंटर्नशिप कर सकते हैं।
तकनीक कोर्स से प्राचीन पांडुलिपी का वैज्ञानिक अध्ययन होगा आसान
तकनीक कोर्स के जरिये प्राचीन पांडुलिपी का वैज्ञानिक अध्ययन भी आसान होगा। पांडुलिपियों को तकनीकी के जरिये डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने का अवसर मिलेगा।
निदेशक ने बताया कि कर्मकांड, संस्कृत और वैदिक साहित्य का अध्ययन तकनीकी स्तर पर बेहतर होगा। आज की मांग के आधार पर ही एचसीएल कंपनी की ओर से तकनीक पाठ्यक्रमों को डिजाइन किया गया है।