यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए विद्यार्थियों ने कॉपियों में उत्तरों के जवाब में किसी ने प्यार भरे गाने लिखे है तो किसी ने बड़े प्रश्नों में अपने प्यार की कहानी ही लिख दी। कॉपी जांचने के लिए परीक्षक के पास आई तो जवाब देखकर वह हैरान रह गए। उन्होंने भी कापी में शून्य अंक दिए।

परीक्षक रह गए हैरान
शामली के आरके इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड मूल्यांकन कार्य चल रहा है। रविवार को हाईस्कूल विज्ञान विषय की कॉपियों को चेक करते समय परीक्षक हैरान रह गए। नाम न छापने के अनुरोध पर एक विज्ञान शिक्षक ने बताया कि रविवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिले की कई कॉपियों में पास होने के लिए छात्रों ने उत्तरों के स्थान पर प्यार भरे गाने लिख रखे थे। जिसमें जादू है नशा है, तू कितनी अच्छी है आदि गाने लिखकर कॉपियां भर रखी थी।
परीक्षक ने दिए सबको जीरो नंबर
एक छात्र ने बड़े प्रश्नों के उत्तर की बजाय अपने प्यार की कहानी ही लिख रखी थी। जिसमें काफी विस्तार से बताया गया था। इसे पढ़कर परीक्षक भी हैरान रह गए। जिसके बाद छात्रों को शून्य अंक दे दिए गए।
समय से पहले चेक हो जाएंगी कॉपियां
उप नियंत्रक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि मूल्यांकन समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा। 60 प्रतिशत मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। इसमें रविवार को हाईस्कूल की 9478 कॉपियां चेक हुईं और कुल 32628 कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। जबकि इंटर में 6147 कॉपियां चेक हुई और अभी तक 28183 कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है। परीक्षकों में 632 में से 203 गैर हाजिर रहे है।