हमीरपुर। जिले में मंगलवार से शुरू हुए तीन दिवसीय शासन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 3 जिम्मेदारों ने 200 शिक्षकों की – तैनाती की है। जबकि मौजूदा समय में 15 परिषदीय विद्यालय शिक्षक विहीन हैं। स्कूल अनुदेशक व शिक्षामित्र चला रहे हैं। नौनिहालों के भविष्य के साथ जिम्मेदारों का यह गैर जिम्मेदाराना रवैया शिक्षा व्यवस्था पर भारी पड़ रहा है।

- जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है. वह देश के 52वें चीफ जस्टिस बन गए हैं
- पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग UPSC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
- माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका संख्या-5146/2024 प्रतिमा वर्मा व अन्य बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य के सम्बन्ध में।
- शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में
- 413 शिक्षकों को मिलेगा जिले से बाहर स्थानांतरण का मौका
सोमवार से परिषदीय स्कूलों की परीक्षाएं भी शुरू करा दी गई हैं। इसके बावजूद 200 शिक्षकों व अनुदेशकों की ड्यूटी शासन के तीन दिवसीय कार्यक्रम में लगा दी गई है।
ये कैसे जिम्मेदार, जो नौनिहालों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़
कुछ अध्यापक नाम न छपने की शर्त पर बोले कि क्या करें सरकार का कार्यक्रम है। ड्यूटी लगाई गई है तो आना ही पड़ेगा। एक शिक्षक कहते हैं कि उनके विद्यालय से चार शिक्षक तैनात किए गए हैं। अब हमें भी पढ़ाना छोड़कर सरकार की उपलब्धियों को लोगों के बीच जाकर गिनाना पड़ेगा, बच्चों की परीक्षाएं हो या न हों, इससे जिम्मेदारों को क्या लेना है।
बता दें कि शहर स्थित प्राथमिक ‘विद्यालय जमुना घाट, कांशीराम कॉलोनी, सराय, नगर मौदहा में प्राथमिक विद्यालय हैदरिया, हुसैनिया, उपरीस, तरौस, चौधराना, मराठीपुरा, कंपोजिट कांशीराम, नगर राठ में प्राथमिक विद्यालय लालता शांति देवी, जीपीएस चंसौरिया, नेहरु शिक्षा निकेतन, मदन मोहन मालवीय व सुभाष चंद्र बोस एक शिक्षामित्र व अनुदेशक के सहारे संचालित हैं।
कार्यक्रम देखने गए होंगे शिक्षक
नगरीय क्षेत्र में शिक्षकों की कमी हैं। समायोजन या नए शिक्षक मिलने पर तैनाती की जाएगी। कार्यक्रम में किसी भी शिक्षक की ड्यूटी नहीं लगाई गई है। हो सकता हो कि कोई कार्यक्रम देखने चले आए हों। – आलोक सिंह, बीएसए।