अवैतनिक अवकाश के सहारे गायब सभी शिक्षामित्रों ने नहीं दिया नोटिस का जवाब
लखनऊ। लंबे समय से अवैतनिक अवकाश लेकर बच्चों की पढ़ाई प्रभावित कर रहे 270 शिक्षामित्रों में से 100 ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नोटिस का जवाब दिया है। इन्होंने स्वास्थ्य को कारण बताया है।

हालांकि, सीएमओ की ओर से जारी प्रमाणपत्र नहीं लगाया है। लखनऊ मंडल के एडी
- 26 जिलों के बीएसए को नोटिस, परस्पर तबादले में शिक्षकों के आवेदन सत्यापन न करने पर सख्ती
- चोरों के निशाने पर परिषदीय विद्यालय, प्रभावित हो रहा मिड-डे-मील
- मिड डे मील के बर्तन खरीद की होगी जांच, टीम गठित
- सुनवाई:नीट-यूजी के परिणाम पर अंतरिम रोक लगी
- अगले तीन दिन तक हीटवेव की चेतावनी, गर्मी का कहर, बांदा में पारा 46 डिग्री: पश्चिम यूपी में बरसे अंगारे,पूर्वांचल में आंधी बनी आफत
बेसिक श्याम किशोर तिवारी का कहना है कि जिन शिक्षामित्रों की छुट्टी का ठोस कारण नहीं है उनकी सेवाएं समाप्त होंगी। इस संबंध में अमर उजाला ने 15 जनवरी को खबर का प्रकाशन किया था। इसके बाद शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने जांच के आदेश दिए थे। जांच में अवकाश लेने का मामला सही पाया गया। इसके बाद महानिदेशक ने नोटिस जारी कर कार्रवाई के आदेश दिए थे।