लखनऊ। जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में शिक्षिकाओं व महिला कर्मचारियों की भर्ती होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा छह से आठ और कक्षा नौ से 12 तक के विद्यालयों के लिए आवेदन मांगे हैं।
कक्षा छह से आठ तक के विद्यालयों में शिक्षिकाओं के छह पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा महिला कर्मचारियों के 19 पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल की शाम पांच बजे तक आवेदन भेज सकते हैं।

फॉर्म वेबसाइट www.luc-know.nic.in पर उपलब्ध है। आवेदन डाक से स्वीकार किए जाएंगे। आवेदक की उम्र एक अप्रैल को न्यूनतम 25 व अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए। सेवा की अधिकतम उम्र 60 वर्ष होगी।
कक्षा छह से आठ तक के कस्तूरबा स्कूलों में भरे जाएंगे शिक्षिकाओं के छह पद
- मार्च 2025 के वेतन भुगतान हेतु बजट एवं दिशा निर्देश जारी
- 2006 बैच के खंड शिक्षा अधिकारियों का पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित होने का आदेश
- समस्त ARP साथियों को मूल विद्यालय हेतु आदेश जारी
- ARP कार्यमुक्ति प्रयागराज का आदेश
- लखीमपुर में ARP के लिए आदेश नवीन आदेश जारी
महिला कर्मचारियों के 19 पद भरे जाएंगे, विभाग ने मांगे आवेदन
पदों के लिए योग्यता
विज्ञान विषय की शिक्षिका बनने के लिए बीएसएसी व उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी, बीएड या उसके समकक्ष एलटी होना अनिवार्य है। यही योग्यता गणित विषय के लिए है। सामाजिक विषय के लिए इतिहास, भूगोल या नागरिक शास्त्र में से किसी एक विषय में स्नातक की उपाधि जरूरी है। इसके साथ बीएड व उच्च स्तर की टीईटी होना जरूरी है। शारीरिक शिक्षा में बीपीएड, सीपीएड, डीपीएड के साथ टीईटी जरूरी नहीं है। मुख्य रसोइया, सहायक रसोइया, महिला चौकीदार, चपरासी व केयरटेकर के लिए कक्षा आठ पास होना चाहिए।