फिरोजाबाद। एलकेजी का छात्र को स्कूल के बाथरूम में बेहोश हो गया। स्कूल स्टाफ बच्चे को ट्रॉमा सेंटर S लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्कूल स्टाफ बच्चे को ट्रॉमा सेंटर में छोड़कर फरार हो गया। थाना दक्षिण क्षेत्र के दारापुर निवासी मनोज कुमार का 6 वर्षीय बेटा भवदीप बांके बिहारी रिसोर्ट के सामने इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित पब्लिक स्कूल में एलकेजी का छात्र था। पुलिस और प्रशासन की टीम ने सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग देखी। बच्चे का पोस्टमार्टम भी कराया गया है। बालरोग विभाग अध्यक्ष डा. एलके गुप्ता ने बताया कि बच्चों की मौत के कारण का खून की नली में थक्का जम जाना या चोट लगाना या कोई ब्लड प्रेशर से नस फट जाना इत्यादि है।

- कौशाम्बी में हुआ कल का अवकाश 👇समाधान दिवस अगले कार्यदिवस पर 📑
- 15 मार्च अवकाश के संबंध में
- गोरखपुर : इस जिले में 15 मार्च को होली का स्थानीय अवकाश निरस्त
- शिक्षामित्र के निधन पर जताया शोक
- खण्ड शिक्षा अधिकारियों के ए.सी.पी. के संबंध में।