नई दिल्ली, एजेंसी। यूपीआई के जरिए होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। इसके तहत यूपीआई से भुगतान करने और रकम प्राप्त करने का तरीका बदला जा सकता है।

- एक कस्तूरबा-एक खेल योजना से सिखाएंगे छात्राओं को
- स्मार्ट क्लास में ड्रिंक करती हैं मैम, एसी लगा है, फिर वहीं सो जाती हैं👉 आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- विद्यालय परिसर में रहने वाली कई छात्राएं गर्भवती
- Primary ka master: राजकीय माध्यमिक स्कूलों में मानदेय पर रखे जाएंगे शिक्षक
- नौ मीटर चौड़ी सड़क पर भी खोल सकेंगे स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज
- 90 स्कूलों में एक भी नए विद्यार्थी का नहीं हुआ दाखिला, नोटिस
बताया जा रहा है कि एनपीसीआई ने बैंकों के साथ मिलकर पुल ट्रांजेक्शन को सीमित या खत्म करने की योजना बनाई है। पुल ट्रांजेक्शन यह व्यवस्था है, जिसके जरिए कोई कारोबारी या दुकानदार अपने ग्राहक को भुगतान अनुरोध भेजता है और ग्राहक उसे स्वीकृति देकर रकम का भुगतान करता है। इस सुविधा का धोखाधड़ी के मामलों में सबसे अधिक इस्तेमाल हो रहा है। जालसाज फर्जी मर्चेंट बनकर ग्राहकों को भुगतान अनुरोध भेजते हैं और ग्राहक अनजाने में उसे स्वीकृत कर देते हैं। माना जा रहा है कि इस सुविधा को खत्म करने से धोखाधड़ी के मामलों में कमी आ सकती है।