Primary ka master news
सोनिक। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गई जबकि बेटा घायल है। हादसे के बाद चालक बस को बीच सड़क पर छोड़कर भाग गया। इससे करीब आधे घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

- पुलिस में जल्द होंगी 30 हजार भर्तियां : योगी
- नई भर्तियां शुरू न हो सकीं, प्रमोशन भी बंद, इतने पद खाली, क्यों खाली है पद?,➡️ समझिए खबरों के अंदर की बात
- Primary ka master: स्कूल परिसर से पेड़ कटवाने वाले शिक्षकों पर केस दर्ज
- Primary ka master: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत, बेटा घायल
- Primary ka master: शिक्षक को मिला वाचस्पति सम्मान
बीघापुर कोतवाली के गोड़वा भिम्मा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक लक्ष्मी शंकर तिवारी (75) बेटे सुरेश (45) के साथ बाइक से रविवार सुबह दही थानाक्षेत्र के कुमेदानखेड़ा निवासी रिश्तेदार के यहां उनकी बेटी के सगाई कार्यक्रम में शामिल होने एक गेस्ट हाउस गए थे। शाम करीब छह बजे लौटते समय लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दही चौकी पॉवर हाउस के पास सड़क पार करते समय कानपुर से लखनऊ की ओर जा रही बलिया डिपो की बस ने टक्कर मार दी। तेज टक्कर लगने से लक्ष्मीशंकर उछल कर कई मीटर दूर सिर के बल गिरे और मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे उनके बेटे सुरेश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दही थानाध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। बस को कब्जे में लिया गया है, यातायात सामान्य है।