आज महिलाएं हर एक फिल्ड में आगे बढ़ रही है। फिर चाहे वे आरमी जैसा चुनौतियों से भरा कोई काम हो या डॉक्टर जैसा जिम्मेदारी वाला काम हो। आज हम जिन योजनाओं के बारे में बात करेंगे, वे आपको आर्थिक रूप से और ज्यादा मजबूत बनाएंगी।
वहीं ये योजनाएं उन लोगों के लिए भी बड़े काम की है, जो भविष्य के लिए सेविंग करने के बारे सोच रहे हैं। आप नीचें बताएं गए किसी भी स्कीम में निवेश कर लाखों रुपये तक जमा कर सकते हैं। इसके अलावा इस स्कीम से अच्छा खासा रिटर्न भी मिल जाता है।
ये है महिलाओं के लिए 5 बेहतरीन योजनाएं

सरकार आए दिन महिलाओं के लिए अलग-अलग तरह की स्कीम लॉन्च करती रहती है। हम इनमें से ही 5 बेस्ट स्कीम के बारे में बात करने वाले हैं। इस स्कीम में आपको पैसा डूबने का डर नहीं रहता। क्योंकि ये सभी स्कीम सरकार द्वारा जारी की गई है।
1. सुकन्या समृद्धि योजना
ये योजना निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर है। इसे 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था। ये योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का ही एक भाग है। इस योजना के तहत 8.2 फीसदी तक सालाना रिटर्न मिल जाता है। इसके साथ ही आपको इसमें इनकम टैक्स सेक्शन 80सी के तहत टैक्ट छूट भी मिलती है।
आप इस स्कीम को महज 250 रुपये निवेश कर शुरू कर सकते हैं। वहीं इस स्कीम में आपके पैसे 14 साल तक डिपॉजिट रहते हैं।
2. सुभद्रा योजना
ये योजना खास तौर पर ओडिशा में रहने वाले महिलाओं के लिए जारी की गई है। इस स्कीम में 21 से 60 साल की उम्र वाली महिलाएं अप्लाई कर सकती है। इस स्कीम का उद्देश्य ओडिशा की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. इस स्कीम के तहत पांच साल में 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
3. माझी लाडली बहीण योजना
ये योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा पिछले साल अगस्त में लॉन्च की गई थी। इस योजना में 21 से 65 साल तक की महिलाएं अप्लाई कर सकती है। इस स्कीम के तहत लाभार्थी को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं। इस स्कीम का उद्देश्य भी महिलाओं को आर्थिक रूप से निर्भर बनाना है।
हालांकि इस स्कीम में वहीं महिलाएं अप्लाई कर सकती है, जिनकी सालाना इनकम 2.5 लाख रुपये से ज्यादा ना हो।
4. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट
इस स्कीम में अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के तहत महिलाओं को 7.5 फीसदी रिटर्न मिलता है। वहीं इस स्कीम की शुरुआत 2023 में की गई थी।
5. एनसीआईजीएसई (NSIGSE)
इसके अलावा स्कूलों की छात्र के लिए एनसीआईजीएसई (NSIGSE) बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस स्कीम के तहत स्कूल में पढ़ रही छात्राओं को आर्थिक सहायता दी जाती है। ये खास तौर पर अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लिए है। इसके तहत 3000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।