सीयूईटी प्रवेश परीक्षाः सीबीटी मोड में होगी परीक्षा, अप्रैल में जारी होंगे प्रवेश पत्र
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विवि हो या पुनर्वास विश्वविद्यालय समेत अन्य उच्च संस्थानों में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय विवि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के माध्यम से यूजी-पीजी के प्रवेश होंगे। प्रवेश परीक्षा 8 मई से शुरू हो जाएगी।
परीक्षा में आने वाले प्रश्नपत्र में 50 सवाल होंगे। इन्हें हल करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा। सभी प्रश्न अनिवार्य रूप से हल करने होंगे। कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों की संख्या और विषय विकल्पों के आधार पर कई पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी अभी से तैयारी शुरू कर दें।

■ डाउन सर्वर ने रुलाया आवेदन के बाद फीस जमा करने की अंतिम तिथि 23 मार्च तिथि निर्धारित थी। रविवार को फीस जमा करने में छात्रों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। डाउन सर्वर के चलते दिक्कत आई।
■ चेक करते रहें एनटीए की वेबसाइट : सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में प्रवेश पत्र जारी हो जाएंगे। अभ्यर्थियों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट
https://cuet.nta.nic.in को चेक करते रहना होगा।
■ त्रुटि सुधार का ये है अंतिम मौका : प्रवेश परीक्षा के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन में यदि कोई त्रुटि हुई है तो अभ्यर्थी 24 से 26 मार्च की रात 11:50 बजे तक सुधार कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट की करेक्शन विंडो ऑप्शन पर जाना होगा। 26 मार्च की रात में करेक्शन विंडो बंद हो जाएगी।
• किसी भी परेशानी के लिए यहां मिलेगी जानकारी: सीयूईटी यूजी से संबंधित अभ्यर्थी 011-4075 9000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या cuetug@nta.ac.in पर ई-मेल भेज सकते हैं।
बीबीएयू ने भी जारी किया हेल्पलाइन नंबर
हेल्पलाइन नंबर 1800 180 5789
मोबाइल नंबर 7705005844